सायनी घोष की गिरफ्तारी के खिलाफ जेके नगर मोड़ पर टीएमसी का पथावरोध
रानीगंज । तृणमूल युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सायनी घोष की गिरफ्तारी और कुणाल घोष सहित टीएमसी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ सोमवार रानीगंज में टीएमसी की ओर से रानीगंज पंचायत समिति प्रधान विनोद नोनिया के नेतृत्व में जेके नगर मोड़ पर एक घंटे तक पथावरोध किया गया। विनोद नोनिया ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर त्रिपुरा में टीएमसी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के कई नेता आए थे। लेकिन टीएमसी ने किसी भी भाजपा नेता पर हाथ नहीं उठाया। लेकिन त्रिपुरा में टीएमसी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर रोज हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में लोकतंत्र नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो रानीगंज में आकर सभा करके दिखाएं।