Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

सायनी घोष की गिरफ्तारी के खिलाफ बंग जननी वाहिनी की तरफ से निकाली गई मोमबत्ती रैली


आसनसोल । तृणमूल युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सायनी घोष को त्रिपुरा में गिरफ्तार करने के खिलाफ सोमवार को बंग जननी वाहिनी की तरफ से मोमबत्ती जुलुस निकाला गया। रवीन्द्र भवन के सामने से यह रैली शुरू हुई। भगत सिंह मोड़ होकर फिर रवीन्द्र भवन के सामने आकर खत्म हुई। इसके उपरांत बंग जननी वाहिनी की सदस्यायें ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव देव का पुतला भी फुंका। इस मौके पर अल्पना बैनर्जी, सीके रेशमा रामकृष्णन, रीना मुखर्जी, कमल सिंह, संगीता देवी, कहकशां उर्फ खुशबु, गोपा विश्वास, राखी राय, दीपा पाल, रशिदा, चैतकी भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे। बंग जननी वाहिनी की सदस्यायों का कहना है कि त्रिपुरा में जिस तरह से सायनी घोष को गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार किया गया है वह इसका तीव्र विरोध करती है। इनका कहना है कि इस तरह से टीएमसी को त्रिपुरा में रोका नहीं जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *