Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

दुर्गापुर में सपेरों ने दिया जनता को धोखा

दुर्गापुर । दुर्गापुर के अलग-अलग हिस्सों में धार्मिक भावनाओं का सहारा लेकर सपेरों का एक दल घूम रहा था। पांच सपेरों के इस समूह पर जहरीले सांपों को घर में घुसाकर और महिलाओं को परिवार के अनिष्ट का डर दिखाकर पैसे ऐंठने का भी आरोप है। ये सपेरे गृहस्थ को मूर्ख बनाकर सारा सोना लेकर फरार हो जाते थे। दुर्गापुर थाना अंतर्गत धोबीघाट क्षेत्र में मंगलवार की सुबह पांच सपेरे संदिग्ध तरीके से इलाके में घुमते देखा गया। स्थानीय लोगों ने उनमें से पूर्व बर्दवान के आउशग्राम के

सोआई गांव के पिआरुल माल को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पियारूल को गिरफ्तार कर थाना ले आई। पकड़े गए पियारुल से जहरीले सांपों की छह अलग-अलग प्रजातियों को बचाया गया। आरोपी पियारुल माल को दुर्गापुर थाना के वन विभाग को सौंप दिया गया है। आरोपी पियारुल माल ने सभी आरोपों से

इनकार किया।वहीं शहर के सर्प प्रेमियों का कहना है कि आम लोगों को गुमराह कर ये सपेरे गृहस्थ को बर्बाद करते हैं, धार्मिक भावनाओं को गुदगुदाकर सारे कुकर्मों को अंजाम देते हैं। जब तक आम लोगों को सब कुछ समझ आता हैं, तब तक सब कुछ खत्म हो जाता है। दुर्गापुर वन विभाग के एक अधिकारी शंकर देबनाथ ने स्वीकार किया कि सपेरों के समूह ने धोखाधड़ी की थी और कहा कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सपेरों के इस अनोखे धोखाधड़ी से शहर में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *