पेट्रोल-डीजल से वैट हटाने की मांग पर दुर्गापुर में भाजपा की रैली
दुर्गापुर । पेट्रोल-डीजल की कीमतों से वैट घटाने की मांग को लेकर दुर्गापुर में बीजेपी की तरफ से जुलूस निकाला गया। दुर्गापुर के बेनाचिती बाजार के प्रांतिका पंचमठा मोड़ से भिरींगी मोड़ तक निकाला गया।
जुलूस में भाजपा के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वप्रिया रायचौधरी व आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल एवं प्रदेश भाजपा की महिलाएं मौजूद थी।