Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

दिलीप घोष ने बंगाल के सभी लंबित निकाय चुनावों को एकसाथ कराने का दावा किया


आसनसोल । भाजपा जिला कार्यालय आसनसोल में मंगलवार को जिला कमेटी की एक सांगठनिक बैठक की गई। इसके पहले दिलीप घोष को सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान भाजपा केंद्रीय कमेटी के सदस्य सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा चाहती है कि राज्य में लंबित सभी निकाय चुनावों को एकसाथ किया जाए। वहीं दिल्ली में टीएमसी सुप्रीमों ममता बनर्जी के हाथों कुछ वरिष्ठ कांग्रेस और जदयु नेता के टीएमसी में आने को लेकर दिलीप घोष ने कहा कि आज टीएमसी एक कुड़ादान और वृद्धाश्रम बन चुकी है। जहां अन्य दलों के ऐसे नेताओं को जगह दी जा रही है जिनका अब कोई जनाधार नहीं है। उन्होंने दावा किया कि टीएमसी में इनको राजनीतिक पुनर्वास दिया जा रहा है। वहीं कल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात को कटाक्ष करते हुए कहा कि आज जब पश्चिम बंगाल का खजाना खाली हो गया है ऐसे में ममता बनर्जी के पास प्रधानमन्त्री के शरण में जाने के अलावा कोई चारा नहीं है। इस मौके पर जिला कमेटी के कन्वेनर शिवराम वर्मन, विधायक अग्निमित्रा पॉल, डॉ. अजय पोद्दार, लखन घुरुई, राज्य कमेटी सदस्य कृष्णेन्दू मुखर्जी, पवन सिंह, सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *