श्रीपुर में दादा पीर का तीन दिवसीय उर्स का समापन
1 min read
जामुड़िया । बीते 40 साल की तरह इस साल भी जामुड़िया के श्रीपुर हजरत सैयद शाह अताउर रहमान नकशबंदी दादा पीर की 3 दिवसीय उर्स मुबारक बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। बीते 21 नवम्बर को दादा सरकार की कुरानखानी, 22 नवम्बर को दादा का संदल और 23 नवम्बर मंगलवार को दादा पीर की चादर पोशी की गई। इस 3 दिवासीय

उर्स के मौके पर दादा सरकार के दोनों शाहबजादों और मज़ार प्रबंधन कमेटी के द्वारा दादा सरकार के जायरीनों के लिए लंगर के साथ साथ रहने का भी प्रबंध किया गया है । सज्जादानशी-हज़रत मौलाना सैयद शाह

औनुर रहमान नकशबंदी और हज़रत मौलाना सैयद शाह इरफानुर रहमान ने उर्स मुबारक संदल के मौके पर अल्लाह पाक से दुआ की कि इस वतन के लोगों को हर दुख व परेशानी से दूर रखें। साथ ही उन्होंने दुआ मांगी जिससे इस दर पर आने वाले हर एक का भला हो।