Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

शादी की खुशियां मातम में तब्दील, पांच लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत


बर्नपुर । कभी कभी जिंदगी ऐसे करवट लेती है जहां एक लम्हे में खुशियां सदमें में तब्दील हो जाती हैं। लोग घरों से निकलते तो हैं खुशियों में शरीक होने लेकिन रफ्तार के सामने जिंदगी पर ब्रेक लग जाता है और यह हो जाती है तो बस बेबस सिसकियां। ऐसे ही एक दर्दनाक हादसे में मंगलवार की सुबह पांच लोगों ने अपनी जान गंवा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड से पांच लोग बर्नपुर शादी में आ रहे थे। लेकिन सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 2 स्थित धनबाद जिला के कौआबांध पुलिया के निकट यह दर्दनाक हादसा हुआ। मृतकों में एक बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल है।यह सभी एक चार पहिया वाहन से रामगढ़ से आसनसोल आ रहे थे। मृतकों के पास से मिले आधार कार्ड से दो मृतकों की पहचान कर ली गई है। फिलहाल पुलिस ने पांचो शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद अस्पताल भेज दिया है। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। घटना के बारे में पता चला है कि सुबह करीब छह बजे कौआबांध कलाडीह मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर बने पुल पर दुर्घटनाग्रस्त कार तेज गति के कारण पुलिया की रेलिंग को छुए बिना उछल कर पालाडीह जोड़िया को पार करते हुए दूसरी तरफ की दीवार से टकरा गई। सड़क से लगभग 100 मीटर से भी ज्यादा नीचे गिरकर कार पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार में बैठे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शवों को कार से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से लोगों का परिचय पता चला है । इनमें से एक वसीम अकरम और दूसरा शख्स शकील अख्तर है। मृतक घाटोटांड़, रामगढ़ के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि कार की जांच में पता चला है कि यह दुर्घटना तेज गति के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि कार की जांच के दौरान कार की स्पीड मीटर 150 किलोमीटर पर लॉक मिला है। इससे मालूम पड़ता है कि घटना के वक्त कार की स्पीड 150 किमी/घंटा के आसपास रही होगी। यह सभी बर्नपुर के नीमतल्ला निवासी मो. ताहा के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए आ रहे थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.11.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.41.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.50.18-715x1024.jpeg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *