ईस्टर्न रेलवे मेन्स कांग्रेस की तरफ से आसनसोल के डीआरएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन
आसनसोल । ईस्टर्न रेलवे मेन्स कांग्रेस की तरफ से आसनसोल के डीआरएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। इस संदर्भ में आसनसोल ब्रांच दो के सचिव रामप्रसन्न घोष ने कहा कि कोरोना काल में रेलवे कर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए रेलवे के परिचालन को सुचारु रखा । लेकिन इसके बाद भी रेलवे की तरफ से कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले तीन महीने से इनके कई आर्थिक सुविधाओं को रोककर रखा गया है। रेलवे प्रशासन के तुगलकी रवैये के कारण इनको इनका पेय स्लीप तक मिलना बंद हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे के आवासों की जर्जर हालत हो गई है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि धरने के दौरान पानागढ़ मानकर से दुमका जसिडि डिविजन के ईस्टर्न रेलवे मेन्स कांग्रेस के सदस्य उपस्थित हैं। धरना शाम चार बजे तक चलेगा। इसके बाद उनके संगठन के जेनलर सेक्रेटरी सपन दत्ता इनकी मांगों को एक ज्ञापन के रुप में आसनसोल रेलवे डिविजन के डीआरएम परमानंद शर्मा को प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि अगर रेलवे की तरफ से उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह आने वाले समय में और बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे । उन्होंने बताया कि आज के धरने के दौरान संगठन के जेनलर सेक्रेटरी सपन दत्ता, ज्वाएंट जेनरल सेक्रेटरी सुबीर चैटर्जी, संगठन के वाइस प्रेसिडेंट दशरथ ठाकुर, ईस्टर्न रेलवे सेंट्रल के आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डीसी हलदर, ईस्टर्न रेलवे सेंट्रल के ज्वाएंट सेक्रेटरी गौतम प्रसाद मुख्य रुप से उपस्थित थे।