आसनसोल रेलवे स्टेशन पर हुआ रेलवे यात्री सुरक्षा विभाग का विशेष जागरुकता कार्यक्रम
आसनसोल । पूरे देश में रेलवे की तरफ से ट्रेनों और स्टेशन परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा के निर्देश पर यात्री सुरक्षा विभाग की ओर से आसनसोल रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर यात्री सुरक्षा विभाग और आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को जागरूक किया। उन्होंने यात्रियों को बताया कि विवाह समारोहों के मौसम में ट्रेनों में सफर करने को लेकर यात्रियों को जागरूक किया। बताया कि चलती ट्रेन में किसी आपातकालीन परिस्थिति में ही चेन पुलिंग करें । बिना किसी काम के चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतर जाना दंडनीय अपराध है। इसके साथ ही यात्रियों को बताया गया कि ट्रेनों में किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें या उनके द्वारा दिया हुया कुछ न खाएं वरना वह नशा खुरानी का शिकार भी बन सकते हैं। ट्रेनों में अगर महिलाओं को कोई परेशान करता है तो तत्काल 139 पर कॉल करने की सलाह दी गई। उन्होंने यात्रियों को आश्वासन दिया कि और उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। ट्रेन हो या प्लेटफार्म पर किसी अनजान बच्चे के पाए जाने पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के हेल्पलाइन नंबर 19 पर संपर्क करने की सलाह दी गई जिससे बच्चे को सुरक्षित रखकर उसे उसके माता-पिता के पास पहुंचाया जा सके। साथ ही कोरोना काल को देखते हुए सभी यात्रियों से मास्क सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई । साथ ही प्लेटफार्म पर यात्रियों द्वारा मोबाइल चार्ज लगाकर भूलने की आदत से बचने की भी अपील की गई जिससे मोबाइल की चोरी न हो और बेवजह शिकायत करने के लिए थाना में न आना पड़े। उन्होंने लोगों से अपने सामान की जिम्मेदारी खुद लेने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान पैसेंजर सिक्योरिटी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रंजीत गोस्वामी, सुरेंद्र प्रसाद, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एमके सरकार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एसके सिंह, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।