एआईएमआईएम की तरफ से दानिश अजिज ने आसनसोल उत्तर थाने को सौंपा ज्ञापन
आसनसोल । एआईएमआईएम के पश्चिम बर्दवान जिला की तरफ से आसनसोल नार्थ थाना में एक ज्ञापन सौंपा गया। इस संदर्भ में एआईएमआईएम के पश्चिम बर्दवान जिला कन्वेनर दानिश अजिज ने कहा कि वसीम रिजवी और नरसिंहानंद ने पिछले छह महीने में हजरत मोहम्मद और कुरान का अपमान किया। उन्होंने कहा कि ज्ञापन के
जरिए वह प्रशासन से अपील करते है कि वसीम रिजवी और नरसिंहा नंद जैसे लोगों पर नकेल कसी जाय। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर हजरत मोहम्मद साहब और कुरान की शान में गुस्ताखी करना बंद नहीं किया गया तो आने वाले समय में इनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर हफीज जसिम खान, जाफरी हाफीज, आसिफ रजा कादरी, अफसार खान, रिजवान रजा, जाहिद रजा, कैफ शाकीर, माहताब मोनु, मो. रिजवान सद्दाम आदि उपस्थित थे।