Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

विद्यासागर स्टेशन पर पावर एवं ट्राफिक ब्लॉक


आसनसोल । पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के विद्यासागर स्टेशन पर अप लाइन प्लेटफॉर्म से डाउन लाइन प्लेटफॉर्म तक फुट ओवर ब्रिज के लिए 04 गर्डर के लॉन्चिंग कार्य के निष्पादन हेतु 28 तारीख रविवार को 07:05 बजे से 11:05 बजे तक पावर और ट्रैफिक ब्लॉक की आवश्यकता होगी।
रद्दीकरण:
03678 बैद्यनाथधाम-आसनसोल मेमू पैसेंजर दिनांक 28.11.2021 (रविवार) को रद्द रहेगी।
03681 आसनसोल-जसीडीह मेमू पैसेंजर 28.11.2021 (रविवार) को रद्द रहेगी।
03539/03538 जसीडीह-अंडाल-जसीडीह डीईएमयू पैसेंजर और 03581/03582 जसीडीह-बाका-जसीडीह डीईएमयू पैसेंजर भी 28.11.2021 (रविवार) को रद्द रहेगी।
नियंत्रण:
13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस और 12326 नंगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस को दिनांक 28.11.2021 (रविवार) को क्रमशः 70 मिनट और 50 मिनट के लिए मार्ग में उपयुक्त रूप से नियंत्रित किया जाएगा।
03675 आसनसोल-झाझा मेमू पैसेंजर 28.11.2021 (रविवार) को आसनसोल से 30 मिनट के लिए रिशेड्यूल्ड (पुनर्निर्धारित) की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *