पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस शिक्षक संगठन की हुई अहम बैठक
आसनसोल : बीएनआर तृणमूल भवन रविवार को पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति की ओर एक बैठक की गई। बैठक में नवनियुक्त जिला कमेटी के सदस्य एवं ब्लॉक से जुड़े हुए शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित थी। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी ने की। उन्होंने कहा कि बीते 12 नवंबर को नयी जिला कमेटी की घोषणा की गई है। उसके बाद यह पहली बैठक है। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालन को लेकर चर्चा की गई। मार्च महीने में परीक्षाएं होंगी। उच्च माध्यमिक बोर्ड ने पहले ही घोषणा कर दी है कि इस बार परीक्षाओं के सेंटर अपने स्कूल में ही रहेगी। जिसकी वजह से हम लोगों का कार्य और भी ज्यादा हो गया है। इसके अलावे सदस्यों से कहा गया है कि आने वाले निगम और उपचुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना होगा। ममता बनर्जी एवं तृणमूल पार्टी का हाथ मजबूत करना होगा। वहीं कहा गया कि ममता बनर्जी को वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री बनाना है इसी लक्ष्य लेकर काम करना है। इस मौके पर शुजात हुसैन, जय देव विश्वास, उदास चटर्जी, गांधी प्रसाद नोनिया, महेश विंद एवं मनोज कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे।