श्याम सेल फैक्टरी प्रबंधन खिलाफ हो प्राथमिकी – फिरोज खान(एफके)
आसनसोल । रानीगंज के श्याम सेल फैक्ट्री में शनिवार को एक हादसे के बाद 3 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा फ्लाई ऐश कंटेनर के गिरने से हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी फिरोज खान(एफके) ने बताया कि वहां के कर्मचारियों ने फ्लाई ऐश कंटेनर के बारे में फैक्ट्री प्रबंधन को पहले ही सूचना दी थी। लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इतना बड़ा हदसा हो गया और 3 लोगो की जान चली गई। फिरोज खान (एफके) ने बताया कि यह बात साफ है कि प्रबंधन की लपरवाही की वजह से हदसा हुआ है। इसलिये फिरोज खान ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है। उनके परिवार के सदस्य को नौकरी और आर्थिक रूप से मुआवजा तुरंत दिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस को तुरंत फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि प्रबंधन को घटना की सूचना दे दी गई और प्रबंधन विफल हो गया है।