रानीगंज के एक तालाब में शव पाए जाने से इलाके में फैली सनसनी
रानीगंज । रानीगंज के गिरजा पाड़ा इलाके में सोमवार सुबह हुई एक घटना से उस क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरजा पाड़ा के श्रीकृष्णा पल्ली क्षेत्र में स्थित बाबू तालाब में सोमवार सुबह जब यहां के स्थानीय लोगों को सूचना मिली की एक अज्ञात व्यक्ति की शव पाया गया है। इसे लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। पानी में डूबने से शव के फुल जाने से मृतक के उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि आस पास से किसी के भी लापता होने की कोई खबर नहीं है। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर असमंजस बना हुआ है कि शव तालाब में कैसे और किन परिस्थितियों में आई। सुचना पाकर रानीगंज थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। इस संदर्भ में स्थानीय निवासी गोपाल कुमार ने कहा कि सोमवार की सुबह उनकी नजर शव पर पड़ी। उन्होंने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद उन्होंने ही शव को निकाला। हालांकि मृतक के पहचान को लेकर वह निश्चित रूप से कुछ भी नहीं बता पाए।