दुर्गापुर पुलिस की तरफ से दिया गया पुलिस बल में भर्ती होने का प्रशिक्षण
दुर्गपुर । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट न्यूटाउनशिप पुलिस की पहल पर शुक्रवार को एमएएमसी टाउनशिप स्थित मैदान में सुबह से ही लंबी लाइनों में खड़े युवक। यह प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया था। पुलिस और सेना की नौकरियों में मेडिकल टेस्ट कैसे लिया जाता है, इसकी व्यापक जानकारी देने के लिए इसका आयोजन किया गया था। मूल रूप से पुलिस बल में मेडिकल जांच जरूरी है। इसलिए शारीरिक क्षमता की इस सीमा को पार करना एक शर्त है। इस टेस्ट को पार करने वाले की जिंदगी में सरकारी नौकरी की मुहर लगेगी। इस शारीरिक फिटनेस परीक्षण में अनुभव की कमी के कारण बेरोजगार युवा अक्सर सरकारी नौकरी से महरुम रह जाते है। इसीलिए दुर्गापुर के न्यूटाउनशिप थाना की ओर से शुक्रवार सुबह इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस बल की नौकरी की आस में अक्सर बेरोजगार लड़के-लड़कियां शारीरिक फिटनेस की इस परीक्षा के लिए धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। यह पहल इसलिए की गई है ताकि ये बेरोजगार बच्चे धोखेबाजों के जाल में न फंसें। एसीपी ध्रुवज्योति मुखर्जी ने कहा कि जिस तरह आसनसोल दुर्गापुर पुलिस द्वारा विभिन्न जागरूकता पहल की जा रही है, पुलिस ने बेरोजगार युवकों को पुलिस बल में उनकी शारीरिक फिटनेस का परीक्षण करने के लिए प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। ताकि युवा इस अनुभव को सहेज सकें। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की पहल की लंबी लाइनों में खड़े बेरोजगार युवकों ने सराहना की है। लेकिन इन बेरोजगार युवकों का कहना है कि उनको इससे कहीं ज्यादा खुशी होती अगर वह सच में पुलिस की नौकरी की कतार में खड़ा हो पाते।