उत्कर्ष बांग्ला पर आसनसोल में हुई शीर्ष स्थानीय प्रशासनिक बैठक
आसनसोल । राज्य सरकार की ‘उत्कर्ष बांग्ला’ परियोजना के क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए शनिवार को आसनसोल के कन्यापुर स्थित आसनसोल दुर्गापुर उन्नयन परिषद (अड्डा) के सभागार में एक बैठक हुई। बैठक में इस योजना में पश्चिम बर्दवान जिले के स्कूल स्तर के छात्रों को शामिल करने पर चर्चा की गई। भारत सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव अनूप कुमार अग्रवाल बैठक में भाग लेने के लिए कोलकाता से आसनसोल आए। बैठक में पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी एस अरुण प्रसाद, अतिरिक्त जिलाधिकारी डॉ अभिजीत शेवाले, आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम, आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, जगदीश बागरी, रोहित खेतान सहित अन्य मौजूद थे। पता चला है कि बैठक में उत्कर्ष बांग्ला योजना पर विस्तार से चर्चा हुई।