पांडवेश्वर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने हाट में सब्जी बिक्री करने वाले चासियों में वितरण किया छतरी
दुर्गापुर । पांडवेश्वर के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने हाट में सब्जी बिक्री करने वाले चासियों को छतरी वितरण किया। छतरी पाकर सब्जी विक्रेता चासी खुश हुए। विधायक ने कहा कि 12 क्षेत्रों के प्रत्येक हाट के चासियों को छतरी वितरण की जायेगी। व्यापारी गर्मी, बरसात, सर्दी हर मौसम में बाजार में अपनी दुकानें लगाकर बैठते हैं। उनके सिर पर छत या कोई स्थायी ढांचा नहीं है। इसलिए खुले आसमान के नीचे बैठकर सब्जी बिक्री करते है। हाट के चासियों को सबसे ज्यादा परेशानी मानसून के दौरान होती है। उन्हें बारिश में भीगते हुए दुकानदारी करना पड़ता है। अब उन सभी की समस्याओं के बारे में सोचते हुए विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती उनके साथ खड़े हुए। गुरुवार को दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के लाउदोहा हाट में करीब 200 चासियो को बड़ी छतरी सौंपी गई। इस छतरी के नीचे जैसे सब्जियां बारिश के पानी से सुरक्षित रहेंगी, वैसे ही चासियों को भी सुरक्षा मिलेगी। छतरी मिलने पर हाट के एक चासी शेख इसराइल ने कहा कि मानसून के दौरान जब बारिश होती है, तो बड़ी समस्या होती है। उन्होंने कहा कि छतरी मिलने से वह समस्या कम हो जाएगी।
विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सभी छह इलाकों में हाट में सब्जी बिक्री करने वाले चासियों को छतरी दी जाएंगी। गुरुवार को लाउदोहा हाट को दी गईं, इससे पहले हरिपुर और केंद्रा हाट को दी गई थी। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में बाकी हाटों को भी छतरी बांटी जाएंगी।