निगम चुनाव की तैयारी को लेकर जामुड़िया में तृणमूल की बैठक
जामुड़िया । आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस की ओर से निगम चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की गई। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों के संयोजक सह प्रदेश तृणमूल सचिव वी. शिवदासन दासु ने कहा कि भाजपा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है। विधानसभा चुनाव में बंगाल की जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है। अब निगम चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। चुनाव से पहले वार्ड स्तर पर संगठन मजबूती पर जोर देने की जरूरत है। जामुड़िया के वार्ड संख्या 1,2,5,7,8 समेत लगभग आधा दर्जन वार्डों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और निगम चुनाव के लिए जोर-शोर से तैयारी करने का आह्वान किया। इस मौके पर विधायक हरेराम सिंह, जामुड़िया ब्लाक तृणमूल अध्यक्ष साधन राय आदि मौजूद थे।