अंडाल में टोटो चालकों को लेकर जागरूकता बैठक
अंडाल । अंडाल ट्रैफिक पुलिस की ओर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की योजना सेफ लाइफ सेव ड्राइव के आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ट्रैफिक जागरूकता को लेकर एक मुहिम चलायी जा रही है। उसी क्रम में पांचवे दिन अंडाल ट्रैफिक पुलिस प्रभारी चिन्मय मंडल ने टोटो चालकों के साथ बैठक की जहां टोटो चालकों को टोटो चलाने को लेकर एवं ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया। टोटो चालकों से यह भी आग्रह किया गया कि वह राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर सवारी लेकर न जाए क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर हाई स्पीड वाहनों का आना जाना होता है अगर उसकी चपेट में टोटो आ जाती है तो बहुत बड़ी हादसा हो सकती है। इस दौरान प्रभारी चिन्मय मंडल के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी व सीपीवीएफ कर्मी मौजूद थे।