ईसीएल प्रबंधक के साथ बैठक में विभिन्न मुद्दों पर किया जाएगा ध्यान आकर्षण
आसनसोल । एटक कार्यालय में जॉइंट एक्शन कमेटी की ओर से एक बैठक की गई। इस संबंध में एटक के महासचिव आरसी सिंह ने कहा कि सभी श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधिओं ने मिल कर कंपनी के सीएमडी को एक पत्र लिखा था। उन्होंने बताया कि इसे लेकर मंगलवार को सीएमडी के साथ एक बैठक भी होगी जिसमें उनसे ईसीएल के विभिन्न खदानों की क्या हालत है किस खदान में कितना कोयला बचा है आदि की जानकारी मांगी जाएगी । दरअसल श्रमिक संगठनों के नेताओं को अंदेशा था कि नया वेतनक्रम आने के बाद शायद ईसीएल को फिर से बीएफआर में डाल दिया जाए। वहीं तबादलों को लेकर भी स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की गयी। आरसी सिंह ने कहा कि देखा गया है कि कभी किसी को तबादले के लिए महीनों धक्के खाने पड़ते हैं तो कभी किसी का तबादला बहुत आसानी से हो जाता है। उन्होंने कहा कि मंगलवार की बैठक में इस मुद्दे को भी उठाया जाएगा और तबादलों को लेकर ईसीएल की नीति को स्पष्ट करने की मांग की जाएगी । वहीं जिन श्रमिकों को बर्खास्त किया गया है उन बर्खास्त हुए श्रमिकों की पुर्नबहाली को लेकर भी बातचीत की जाएगी। आरसी सिंह ने ईसिएल में मैन पावर घटाने के मुद्दे को भी बैठक में उठाने की बात कही। इस मौके एसके पांडेय, आरपी शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।