तृणमूल कांग्रेस जिला कमेटी की घोषणा, विधान उपाध्याय बने जिला अध्यक्ष
आसनसोल । आने वाले समय में आसनसोल नगर निगम के चुनाव के मद्देनजर सत्ताधारी दल टीएमसी की तरफ से अपने संगठन को पूरी तरह से नये सिरे से बनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बर्दवान जिला कोर कमेटी की घोषणा की गयी। इस कमेटी में कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी को जिला का चेयरमैन
बनाया गया है तो वहीं बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय को जिला अध्यक्ष के पद से नवाजा गया है । जिला की महिला संगठन की अध्यक्षा मिनती हाजरा को ही रखा गया है । कौशिक मंडल को जिला युवा टीएमसी अध्यक्ष तो वहीं अभिजित घटक को टीएमसी के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी का जिला अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है। इसके साथ ही पश्चिम बर्दवान जिले के टाउन अध्यक्ष और आह्वायको के नामो की घोषणा की गयी । आसनसोल नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले सभी वार्डो के आह्वायक का पदभार वी शिवदासन उर्फ दासु को दिया गया है। मृगेंद्र पाल को दुर्गापुर नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले सभी वार्डो के का आह्वायक और रुपेश यादव को रानीगंज टाउन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी है । उम्मीद की जा रही है कि संगठन में इस बदलाव से आने वाले समय में टीएमसी इस जिला में और मजबूती से उभरेगी।