श्रावण के आखिरी सोमवार को हुआ शिव चर्चा का आयोजन
आसनसोल । श्रावण के आखिरी सोमवार को आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड अंतर्गत नार्थ थाना इलाके के गोपालनगर घोष पाड़ा दुर्गापूजा महिला कमिटि की तरफ से शिव चर्चा का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि गोपाल नगर दुर्गापूजा महिला कमिटि की तरफ से श्रावण के पहले सोमवार से ही शिव चर्चा का आयोजन किया जाता रहा है।
श्रावण के आखिरी सोमवार को इसका समापन हुआ।गोपाल नगर घोष पाड़ा दुर्गापूजा महिला कमिटि की तरफ से अर्चना भारद्वाज ने कहा कि इस शिव चर्चा का मकसद लोगों को कोरोना की महामारी सहित
अन्य सभी आपदाओ से बचाने की प्रार्थना की गई। उन्होंने बताया कि श्रावण के पहले सोमवार से ही शिव चर्चा का आयोजन किया जाता रहा है। सभी सोमवार को भगवान शिव की पूजा शिव गीत और यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अर्चना भारद्वाज के अलावा माया देवी, मंजु वर्मा सहित दुर्गापूजा महिला कमिटि की अन्य समस्य उपस्थित थी।