विशिष्ट सामजसेवी स्व. वरुण मुखर्जी की याद में जरूरतमंदों के बीच किया गया वस्त्र वितरण
आसनसोल । किसी वंचित व्यक्ति को एक जोड़ी वस्त्र देना उतना ही अच्छा है जितना कि उसे स्वाभिमान के साथ व्यवस्थित करना। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आसनसोल स्टेशन रोड स्थित 13 नम्बर मोड़ आरपीएफ एसोसिएशन कार्यालय के सामने एआईएचआर की तरफ से विशिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय वरुण मुखर्जी की पुण्यतिथि पर जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं और सभी उम्र के पुरुषों के बीच प्रयोग करने योग्य कपड़े वितरित किए गए। इसके पूर्व एआईएचआर के संस्थापक व चेयरमैन बुम्बा मुखर्जी, राजेत प्रसाद, मिठू मुखर्जी, टुंपा भट्टाचार्या, डॉ. महादेव माझी, सुब्रत सेन, विश्वरूप सेन, मधुमिता मुखर्जी सभी ने स्व. वरुण मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया। उसके बाद वरुण मुखर्जी की याद में हजारों लोगों को खुशी और जरूरतमंद और वंचित लोगों को नए कपड़े दिया गया। इस संगठन के बुम्बा मुखर्जी ने कहा कि करोड़ों रुपये की मूर्तियां या करोड़ों के फूलों की जरूरत नहीं है। जरूरतमंदों को 10 रुपये की बनियान की जरूरत है।