बराकर के बेगुनिया मोड़ पर हुआ मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
कुल्टी । शनिवार को बराकर के बेगुनिया मोड़ पर स्थित श्रीश्री गौरांग आश्रम में हरेकृष्ण बाबा के नेतृत्व में आसनसोल लांग लाईफ रिहैबिलिटेशन सोसाइटी की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही नि:शुल्क दवाएं भी दी गईं। संस्था की तरफ से 150 गरीब जरुरतमंदों के बीच कंबल बांटे गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आसनसोल रोटरी क्लब और आसनसोल आई डोनेशन फाउंडेशन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान डॉ. एआर पाल, डॉ. एमके पाल, डॉ. प्रशांत गोराई, डॉ. एके मंडल, डॉ. माजी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने करीब 200 लोगों के स्वास्थ्य और आंखों की जांच की। इस मौके पर आसनसोल लांग लाइफ रिहैबिलिटेशन सोसाइटी की तरफ से संस्था की अध्यक्षा अंजना पाल, वरिष्ठ सालाहकार तपन मुखर्जी, प्रोग्राम कोआर्डनिटर दीपंकर दे और सिनियर एक्सीकिउटिव काकली बैनर्जी मुख्य रुप से उपस्थित थी। आयोजकों ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए श्रीश्री गौरांग आश्रम के हरेकृष्ण बाबा को विशेष धन्यवाद दिया।