नए तरीके से अत्याधुनिक गुरु नानक मिशन हाई स्कूल के निर्माण कार्य शुरू
आसनसोल । आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से सोमवार के दिन मुर्गाशाल गुरुद्वारा के पुराने भवन में 5 लोगों द्वारा गुरु नानक मिशन हाई स्कूल के लिए नींव का पत्थर का कार्य क्रम किया। इस कार्यक्रम के पहले गुरुद्वारा ग्रंथि ने गुरुद्वारा साहिब से अरदास की गई। उसके पश्चात यह कार्यक्रम हुआ। गुरु नानक गुरुद्वारा आसनसोल के प्रधान अमरजीत सिंह भरारा ने कहा कोरोना काल में हम लोगों ने जहां पर बच्चों की क्लासेस चलती थी वहा पर नए गुरुद्वारा बिलिडिंग बना दी है। क्योंकि पुरानी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी थी। इसीलिए हम लोगों ने अब पुराने गुरुद्वारा भवन में इस स्कूल गुरु नानक मिशन हाई स्कूल को स्थापित करने का निर्णय लिया है। उसका कन्वर्सेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही यह स्कूल की क्लासेस बनकर तैयार हो जाएंगे। अभी 2 तल्ला बिल्डिंग है इसके बाद तीन तल्ला तक हम लोग करेंगे। पुराने गुरुद्वारा भवन को स्कूल में तब्दील कर देंगे और अच्छी सुविधाएं प्रदान करेंगे। ताकि सही साफ-सफाई के साथ बाथरूम टॉयलेट के लिए भी अच्छे ढंग और क्लासेस नई उन्नति की तरफ हो। यह सब आप सभी संगतों के सहयोग से कार्य हो रहा है और आने वाले दिनों में हमारा स्कूल उनत एजुकेशन और स्कूल बिल्डिंग भी देखने लायक बनेगी। इस कार्यक्रम में आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।