ज्यादा से ज्यादा स्कूलों का हो निर्माण- आशा शर्मा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की पूर्व पार्षद आशा शर्मा ने शिल्पांचल के सभी उद्योगपतियों, समाजसेवी व्यवसाईयों सहित सभी लोगों से अनुरोध किया है कि समाज के विकास के लिए तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए यह लोग हिंदी और बांग्ला माध्यम विद्यालयों का निर्माण करवाएं। आशा शर्मा ने कहा कि चाहे कोई किसी भी तरह का काखाना खोले या कोई भी व्यवसाय करे। लेकिन उनसे अनुरोध है कि देश के विकास के लिए स्कूल का निर्माण अवश्य करवाएं। आशा शर्मा ने कहा कि हमारा समाज अभी भी पिछड़ा हुआ है और जिस अनुपात में जनसंख्या बढ़ रही है। उस अनुपात में विद्यालयों की संख्या नहीं बढ़ रही है। जिससे हर साल कई छात्र-छात्राएं स्कूल में दाखिला लेने से वंचित रह जाते हैं। वहीं निम्न वर्ग तथा मध्यम वर्ग के बहुत से परिवारों के लिए अपने बच्चों को महंगे अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में भर्ती कराना संभव नहीं होता है। ऐसे वर्ग को नजर में रखते हुए बांग्ला तथा हिंदी माध्यम स्कूलों का निर्माण कराएं। विद्या के इन मंदिरों का निर्माण कराने से हमारे देश का भविष्य यानी नई पीढ़ी आगे बढ़ सकेगी और साथ ही प्रशिक्षित शिक्षकों को भी रोजगार मिलेगा। क्योंकि वैकेंसी नहीं रहने के कारण कई ऐसे प्रशिक्षित शिक्षक बीएड करके भी बेरोजगार है। आशा शर्मा ने कहा कि इससे दो फायदे होंगे एक बच्चे का भविष्य बनेगा दूसरा शिक्षित युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।