महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने जसीडीह में ‘राजभाषा सारथी’ फोटो-पुस्तिका का विमोचन और जसीडीह एवं मधुपुर में प्रस्तुत ‘राजभाषा-प्रदर्शनी’ का किया निरीक्षण
आसनसोल । अपने वार्षिक निरीक्षण के महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे अरुन अरोरा ने अपनी प्रशासनिक टीम के साथ सीतारामपुर-झाझा मेन लाइन के प्रमुख स्टेशनों और कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में आसनसोल मंडल में राजभाषा विषयक नवीन गतिविधियां भी आयोजित हुई। मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा की विशेष पहल पर और अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी -सह -वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक मनीष के प्रेरक मार्गदर्शन में राजभाषा टीम ने राजभाषा अधिकारी डाॅ. मधुसूदन दत्त के कुशल नेतृत्व में इन कार्यक्रमों को मूर्त्त रूप दिया जा सका। सर्वप्रथम सिमुलतला स्टेशन में ‘राजभाषा दीर्घा’ का अवलोकन किया जिसके अंतर्गत आसनसोल मंडल में लागू राजभाषा विषयक प्रोत्साहन-योजनाओं को दर्शाया गया है। इसके अतिरिक्त हिंदी में काम करनेवाले सिमुलतला स्टेशन के पुरस्कृत कार्मिक के फोटो को भी प्रदर्शित किया गया है। जसीडीह में इसी प्रकार की पहल पर जसीडीह के पुरस्कृत कार्मिकों के फोटो लगाये गये हैं। यहाँ अवस्थित ‘डाॅ.हरिवंशराय बच्चन हिंदी पुस्तकालय’ में महाप्रबंधक श्री अरुन अरोरा के कर-कमलों द्वारा एक विशिष्ट फोटो-पुस्तिका ‘राजभाषा सारथी’ के तृतीय अंक का विमोचन हुआ। इस अवसर पर मुख्य राजभाषा अधिकारी -प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर डाॅ.जयदीप गुप्ता, प्रधान कार्यालय के विभागाध्यक्ष मंडल रेल प्रबंधक/ परमानंद शर्मा और मंडल के अधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति थी। महाप्रबंधक श्री अरोरा और उपस्थित अधिकारियों ने हिंदी पुस्तकालय की सुंदर साज-सज्जा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसके उपरांत महाप्रबंधक अरुन अरोरा ने स्टेशन सभा-कक्ष में लगी राजभाषा प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें जसीडीह, सिमुलतला, नरगंजों, तुलसीटांड़, लाहाबन बासुकीनाथ आदि स्टेशनों में हिंदी माध्यम से निपटाए गये कार्यों को प्रस्तुत किया गया था। महाप्रबंधक श्री अरोरा, मुख्य राजभाषा अधिकारी डाॅ.जयदीप गुप्ता और मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने राजभाषा विषयक इस सराहनीय प्रस्तुति पर हर्ष व्यक्त किया।
तदुपरांत ‘मंडल ट्राॅफिक प्रशिक्षण केंद्र(टीटीसी)/मधुपुर के ‘यशपाल हिंदी पुस्तकालय’ में भी राजभाषा प्रदर्शनी लगायी गयी थी,जिसमें मंडल के विभिन्न विभागों और इस रेल सेक्शन के स्टेशन/ कार्यालयों में हिंदी माध्यम से निपटाए गये कार्यों को दर्शाया गया था। यहां की ‘राजभाषा दीर्घा’ मधुपुर रेल क्षेत्र के उन पुरस्कृत कार्मिकों फोटो प्रदर्शित हैं, जिन्होंने राजभाषा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया है। चित्तरंजन और आसनसोल स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में भी इसी तर्ज पर राजभाषा प्रदर्शनी लगायी गयी थी, जिसकी भरपूर सराहना हुई। इससे आसनसोल मंडल के विभिन्न फील्ड में हिंदी में काम निपटाने वाले कार्मिकों का मान बढ़ा और अन्य कार्मिकों को प्रेरणा मिली । साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ा। राजभाषा अधिकारी डाॅ.मधुसूदन दत्त के नेतृत्व में दिलीप कुमार पासवान, बी.बी. पांडेय, संजय राउत और पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता की राजभाषा टीम ने अप्रतीम योगदान किया।