सीतारामपुर रेलवे स्टेशन में हाल्ट बनाने को लेकर नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने पूर्व रेलवे को सौंपा ज्ञापन
आसनसोल । नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आसनसोल रेलवे स्टेशन पर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोडा को सीतारामपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ ट्रेनों के हाल्ट बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव गुरविंदर सिंह, बहादुर बर्मण, निर्मल गुप्ता, मो. कमरुजम्मा खान
ने गुलदस्ता देकर अरुण अरोरा को सम्मानित किया। इसके उपरांत अपनी मांग के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में चेंबर के सचिव गुरविंदर सिंह ने कहा सीतारामपुर रेलवे स्टेशन का महत्व यह है की यह मेन लाइन और कॉर्ड लाइन को जोड़ती है। यही वजह है कि यहां बड़ी संख्या में दुर के यात्रियों का आवागमन होता रहता है। ईसीएल, खान सुरक्षा निर्देशालय के मुख्य कार्यालय के होने से कई लोगों को मेल ट्रेन पकडने के लिए आसनसोल स्टेशन आना पडता है। साथ ही पुरुलिया क्षेत्र के सटे होने से भी यात्रियों की भीड़ बनी रहती है। अरुण अरोरा ने सभी विषयों पर साकारात्मक जवाब देते हुए कहा बहुत जल्द इस विषय पर बात कर कुछ ट्रेनों का हाल्ट बनाने का प्रयास किया जाएगा।