एक्सेल किड्स की ओर से किया जा रहा है वेदिक मैथ्स का प्रशिक्षण शिविर
आसनसोल । एक्सेल किड्स की ओर से पश्चिम बंगाल मारवाड़ी महिला सम्मेलन में 20 से 24 दिसंबर तक पांच दिवसीय निःशुल्क वेदिक मैथ्स आनलाइन वर्कशाप आयोजित किया जा रहा है। 22 दिसंबर श्री श्रीनिवास रामानुजन के जन्मतिथि, नेशनल मैथमेटिक्स दिवस के उपलक्ष्य में लोगों में गणित के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम से बंगाल के साथ साथ कई अन्य प्रदेशों से बच्चे जुड़े हैं। इसमें बच्चों को वेदिक मैथ्स के अंतर्गत गणित के स्पीड कैलकुलेशन के कई टॉपिक्स पढ़ाई जा रहे है। ट्रेनर और एक्सेल किड्स की मालिक मधु डुमरेवाल ने बताया, वैदिक गणित सीखने से बच्चों में मेंटल कैलकुलेशन लाजिकल थिंकींग स्पीड कैलकुलेशन कानफिडेंस में बढ़ोतरी होती है। उन्होंने बताया कि अभी कोविड की वजह से ऑनलाइन क्लासेज हो रही, इसलिए पुरे देश से बच्चे उनसे यह गणित सिख लाभान्वित हो रहे।
आज के प्रतिशर्धा युग में बच्चों को प्रतियोगिता मुलक परीक्षाओं के लिए यह विषय अति आवश्यक हो गया है। मधु डुमरेवाल ने बताया कि कई स्कूलों ने भी इसके महत्व को समझते हुए अब वेदिक गणित को अपने करिकुलम में शामिल कर लिया है। कार्यशाला का शुभारंभ पश्चिम बंगाल प्रांतीय बाल विकास प्रमुख हेमलेखा अग्रवाल ने गणेश वंदना से किया। प्रांतीय अध्यक्ष रेणु अग्रवाल, प्रांतीय सचिव बिनीता अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्वेता टिबरेवाल राष्ट्रीय सह संपादिका बिंदु भगत, राष्ट्रीय पर्यावरण प्रमुख मधुलिका सिंघानिया सभी उपस्थित अतिथियों ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए बच्चों को गणित कला सीखने प्रोत्साहित भी किया। वेदिक मैथ्स शिक्षिका मधु डुमरेवाल की ओर से यह सेवा सोशल वेलफेयर के लिए नि:शुल्क दी जा रही है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लखोटिया, राष्ट्रीय सचिव रेखा लखोटिया, राष्ट्रीय बाल विकास प्रमुख सुशीला फरमानिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।