रानीगंज थाना की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 89 लोगों ने किया रक्तदान
रानीगंज । रानीगंज थाना की ओर से थाना परिसर में एक रक्तदान शिविर लगाई गई। रक्तदान शिविर में कुल 89 युनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर ने कहा कि बीते 39 वर्षों से पूरे राज्य में रक्तदान ने एक आंदोलन का रुप धारण कर लिया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से महान कोई दान नहीं होता है। आज जिन लोगों ने रक्तदान किया उनको यह नहीं पता कि यह रक्त किस धर्म के इंसान को चढ़ाया जाएगा या किस राजनीति पार्टी के समर्थक के काम आएगा। वर्तमान समय में रक्त की काला बाजारी हो रही है। इसे आम जनता को सावधान रहना है। रक्त बिक्री नहीं होता है। डोनर देने या फिर रक्तदान का प्रमाणपत्र दिखाने से सरकारी अस्पताल में निःशुल्क रक्त मिलता है। उन्होंने इस रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट को तो धन्यवाद दिया ही उन्होंने खास तौर पर रानीगंज थाना के आईसी अजय कुमार मंडल को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अजय कुमार मंडल के नेतृत्व के कारण ही इतने बड़े आकार में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा सका। इस मौके पर रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर के अलावा डॉ. एस माजी, एसीपी तथागत पांडेय, थाना प्रभारी अजय कुमार मंडल, आईसी रियाजुद्दीन, आईसी मईनुल हक, अरविंद सिंघानिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।