बल्लभपुर वाटर डिटेनशन स्ट्रकचर का किया गया उदघाटन
रानीगंज । रानीगंज के बल्लभपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत नुपुर गांव में बुधवार को बल्लभपुर वाटर डिटेनशन स्ट्रकचर का उदघाटन किया गया। हर साल जमीन में बाढ़ के पानी के कारण जमीनों में पानी भर जाता है। माटिर सृष्टि नामक परियोजना के तहत इस कार्य में पहले चरण की अनुमानित लंबाई 3 किमी, दूसरे चरण की लंबाई 3 किमी से लगभग 6 किमी होगी जिससे बारिश में किसानों को परेशानी न हो। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला परिषद अध्यक्ष सुभद्रा बाउरी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, बीडीओ अविक बनर्जी, पंचायत समिति अध्यक्ष बिनोद नोनिया, बल्लवपुर ग्राम पंचायत प्रमुख ममता प्रसाद, उप प्रमुख सिद्धन मंडल, मलय बाउरी, अर्जुन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। नुपुर गांव के भैरव मंदिर प्रांगण में पुजा अर्चना कर जिला परिषद अध्यक्ष सुभद्रा बाउरी ने नारियल फोड़कर परियोजना की शुरुआत की।