मुकुंदपुर कोलियरी में केकेसी की ओर से की गई पीठ मीटिंग
रानीगंज । रानीगंज विधानसभा अंतर्गत मुकुंदपुर कोलियरी में केकेसी की ओर से बुधवार को पीठ मीटिंग की गई।
केकेसी की ओर से रुपेश यादव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह पीठ मीटिंग इसलिए रखा गया है। ताकि संगठन को मजबूत करे सके एवं सदस्यों की संख्या बढ़ाया जा सके। वहीं रुपेश यादव ने केंद्र सरकार को लेकर कहां के जिस तरह केंद्र सरकार दोहरी नीति अपना रही है और ईसीएल को भी बंद करना चाहती है। इसीलिए मजदूरों पर दबाव देकर प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर चाप दिया जा रहा है और न तो ईसीएल कर्मियों को किसी तरह की सुरक्षा दिया जा रहा है। बस इन लोगों को ईसीएल कर्मियों से प्रोडक्शन चाहिए इसलिए ईसीएल में आए दिन छोटी मोटी दुर्घटना घटती रहती है। केंद्र सरकार चाहती है कि मजदूर आंदोलन करें ताकि केंद्र सरकार अंदर ग्राउंड माइंड्स को बंद कर दें ।ताकि केंद्र सरकार के जो अपने उद्योगपति लोग हैं उन लोगों को कोल ब्लॉक को आवर्तन कराएं और उन लोगों को दे दे। इस मौके पर सुदर्शन सिंह, मलय घोष, शमशेर खान, हरेंद्र गिरी आदि उपस्थित थे।