आसनसोल नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन शुरू तृणमूल, भापजा व कांग्रेस नेताओं ने उम्मीदारों की घोषणा होने के पहले नामांकन पर्चा उठाया
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम का चुनाव आगामी 22 जनवरी को होगी। उसके लिए मंगलवार से जीटी रोड स्थित संत जोसेफ स्कूल में नामांकन शुरू हो गई। भारी सुरक्षा के बीच नामांकन शुरू की गई। महकमा शासन अभिज्ञान पांजा और एसीपी सेंट्रल मानवेन्द्र दास के नेतृत्व में नामांकन शुरू की गई। यहां कुल 18 टेबलों में नामांकन का काम किया जा रहा है। एक नंबर टेबल पर 1-6 नंबर वार्डों के लिए, टेबल नंबर दो पर 7-12 टेबल नंबर वार्ड, तीन पर 32-37, टेबल नंबर चार पर 88-93, टेबल नंबर पांच पर 13-15 और 24-26 टेबल नंबर छह पर 27-31 टेबल नंबर सात पर 40-46 टेबल नंबर आठ पर 47-53 टेबल नंबर 9 पर 20-23 और 54,55,76 टेबल नंबर दस पर 38,39, 80,82-84 टेबल नंबर 11 पर 85, 86, 87, 94, 95 टेबल नंबर 12 पर 56,57 75-78 टेबल नंबर 13 पर 79,8196-98 टेबल नंबर 14 पर 16-19 58-60 टेबल नंबर 15 पर 61,73,74,99,106 टेबल नंबर 16 पर 67,69,72,100-103 टेबल नंबर 17 पर 17,62-66 और टेबल नंबर 18 पर 68,70,71,104,105 वार्ड के लिए नंबर वार्डों के लिए नामांकन भरे जा रहे हैं। पहले दिन ही भाजपा के नेता शिव प्रसाद बर्मन, सुदीप चौधरी नामांकन फार्म लेने पहुंचे, वहीं टीएमसी के भानू बोस, विश्वरूप दत्ताराय किंग भी पहुंचे थे। इसके अलावा वार्ड 44 से कैलाश दीवान ने, वार्ड 27 से दीपक साव ने अपनी पत्नी निर्मला साव के लिए, 41 से जितू सिंह, वार्ड 102 से सूरज, वार्ड 26 से मो. कलीमुद्दीन आदि ने फार्म लिया। इसके अलावा कांग्रेस से उम्मीदारों ने नामांकन पर्चा उठाया। इसमें अधिकांश निर्दलीय के रूप में पर्चा भरने की तैयारी में हैं। नगरनिगम चुनाव में भी कोई भी प्रार्थी 500 रुपये की डीसीआर कटाकर फार्म ले सकता है। उसके बाद उसके साथ आवश्यक दस्तावेज शपथपत्र एवं अन्य प्रमाणपत्र के साथ नामांकन कर सकता है। निर्दलियों को दस प्रस्तावक की जरूरत होगी, यानि कि उसी वार्ड के दस लोगों का नाम पार्ट और एपिक नंबर लगेगा। 6 जनवरी को सभी को चुनाव चिन्ह आवंटन कर अंतिम सूची जारी कर दी जायेगी।