रानीगंज में एक टायर शोरूम में हुई डकैती
रानीगंज । रानीगंज के पंजाबी मोड़ फाड़ी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के किनारे स्थित एक टायर के शोरुम में मंगलवार शाम तीन नकाबपोश डकैतों ने एक लाख रुपये की डकैती की। इस संबंध में शोरुम के एक कर्मचारी अशोक मंडल ने बताया कि शाम को एक शख्स ग्राहक के रुप में आया और टायर देखने के नाम पर एक कोने में ले जाकर धमकी देने लगा। इतनें में शोरुम के मैनेजर भी आ गए तो उनको भी धमकाया गया। उनसे बंदुक की नोक पर नकदी छीने लिया। वह और रुपये की तलाश में बगल के एक कमरे में गए और अलमारी वगैरह की तलाशी ली। अशोक ने बताया कि कुल तीन अपराधी आए थे। पहले एक के हाथ में एक बंदुक और अन्य अपराधियों के हाथों में धारदार हथियार था। बाद में जब वह उनको पास के कमरे में ले गए तो दो अपराधियों ने बंदूकें निकाल ली। उन्होंने बताया कि अपराधी हिंदी में बात कर रहे थे। वहीं शोरुम के मालिक पवन केजरीवाल ने कहा कि शाम को एक व्यक्ति ग्राहक बनकर आया और उसने दुकान के कर्मचारी और ग्राहक को एक कमरे में बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों ने दुकान के कर्मचारी और ग्राहक के मोबाइल छीन लिए हालाकि ग्राहक का मोबाइल का वापस कर दिया। उन्होंने कहा कि तीन व्यक्ति आए थे जिनमें दो लोगों के पास बंदूकें थी और एक के पास धारदार हथियार था। वह यह नहीं बता पाए कि अपराधी किस वाहन पर आए थे। वहीं टायर खरीदने आए एक वाहन चालक ने कहा कि वह टायर खरीदने आए थे। उनको भी एक कमरे में बंद कर दिया गया और उनसे मोबाइल ले लिया। हालांकि वह उनका मोबाइल लेकर नहीं गए और बाहर के कमरे में रख दिया।