आसनसोल नगर निगम के चुनाव की घोषणा होते ही शुरू हो गई नेताओं की जुबानी जंग
आसनसोल । बंगाल में चुनाव की घोषणा होते ही नेताओं द्वारा रणहुंकार देना शगल बन गया है चाहे वह कोई भी चुनाव क्यों न हो । आसनसोल नगर निगम का चुनाव भी इससे अछूता नहीं रहा। आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने हमारे संवाददाता को बताया कि कोलकाता में निगम चुनाव के दौरान जो कुछ हुआ उससे आसनसोल चुनाव का अंदाजा न लगाएं । उन्होंने दावा किया कि आसनसोल में भाजपा का संगठन काफी मजबूत है और अगर टीएमसी ने कोलकाता की तरह यहां भी मारपीट का सहारा लेने की कोशिश की तो यहां भाजपा की तरफ से भी पलटवार होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हाल ही में भाजपा द्वारा उनको संगठन में महासचिव बनाया गया है और उनको कोलकाता जोन तथा दक्षिण 24 परगना का प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही उनको अंडमान निकोबार द्वीप समूह का शहर प्रभारी भी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वहां भी निकाय चुनाव होंगे अभी तक चुनाव के तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन उन चुनावों की तैयारियों में भी जुट जाना होगा। हालांकि जब हमने अग्निमित्रा पाल के बयान को लेकर आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों के टीएमसी कन्वेनर वी शिवदासन दासु से बात की तो उन्होंने अग्निमित्रा पाल के पलटवार के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मारपीट करने के लिए भी संगठन की जरुरत होती है जो कि भाजपा के पास नहीं है। दासु ने कहा कि टीएमसी को बंगाल में किसी भी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए मारपीट करने की जरुरत नहीं है क्योंकि ममता बनर्जी के नेतृत्व में विकास के जो काम किए गए है। उसके बाद जनता ममता बनर्जी और टीएमसी के साथ हैं। उन्होंने दावा किया कि आसनसोल नगर निगम ने पूरे निगम क्षेत्र में जो कार्य किया है उससे प्रभावित होकर ही यहां की जनता टीएमसी को भारी मतों से विजयी बनाएगी। शिवदासन दासु ने कहा कि जो भी इक्का दुक्का कार्य बाकी रह गए हैं उनको भी टीएमसी के नेतृत्व में जो अगली बोर्ड बनेगी उसे पुरा कर लेगी।