टीएमसी के बाद भाजपा में भी दिखे बगावती तेवर
आसनसोल । आसनसोल भाजपा मंडल 2 के अध्यक्ष सुदीप चौधरी ने शुक्रवार एक संवाददाता सम्मेलन किया। उन्होंने अपने पार्टी नेतृत्व को शनिवार दोपहर 12 बजे तक का अल्टीमेटम दिया। दरअसल सुदीप चौधरी आसनसोल नगर निगम के 42 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन पार्टी नेतृत्व ने उनको 47 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ने को कहा है । इसके खिलाफ सुदीप चौधरी ने बगावती तेवर अख्तियार करते हुए पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप दे और आसनसोल के वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी पर उनके राजनीतिक करियर में रोड़े डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चूकि आसनसोल उत्तर से
कृष्णेंदु मुखर्जी को डर है कि वह कृष्णेंदु मुखर्जी की जगह ले सकतें हैं यही वजह है कि एक साजिश के तहत उनको अल्पसंख्यक बहुल वार्ड से चुनाव लड़ने को कहा जा रहा है । उन्होंने कहा कि वह चुनाव 42 नंबर वार्ड से ही लड़ेंगे। अगर शनिवार दोपहर 12 बजे तक उनकी बात भाजपा नेतृत्व नहीं मानती तो वह कमल के बजाए त्रिशूल निशान से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ वहीं नहीं जो भाजपा के असली कर्मी हैं वह भी निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ेंगे। सुदीप चौधरी ने कहा कि वह एक ऐसे मंडल अध्यक्ष हैं जिन्होंने मलय घटक को अपने अधीन बूथों से सात हजार से ज्यादा मतों से पछाड़ा था लेकिन उनको एक ऐसे नेता की बात सुनने को मजबूर किया जा रहा है जो अपने बूथ तक को नहीं बचा पाया।