चाउमीन बेचकर गुजारा करने वाले एक युवक को भाजपा ने बनाया अपना प्रत्याशी
आसनसोल । राजनीति को एक समय जनसेवा का सबसे बड़े माध्यम के रुप में देखा जाता था। पार्टियां भी जमीन से जुड़े लोगों को ही अपने प्रतिनिधि के रूप में प्रतिष्ठित करना चाहती थी। लेकिन आहिस्ता आहिस्ता राजनीति पर तिजारत हावी होने लगी। पैसे और रसुक के आगे आम लोग और उनके मसले कहीं न कहीं हाशिए पर चले जाने लगे थे। लेकिन ऐसे में आसनसोल नगर निगम के इन चुनावों में भाजपा की तरफ से एक ऐसे युवक को प्रत्याशी बनाया गया है जिनकी जिंदगी की कहानी हर उस युवक के लिए एक मिसाल बन सकती है जिसके आगे जिंदगी ने एक से बढ़कर चुनौतियां पेश की है। हम बात कर रहे हैं आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड से भाजपा कि तरफ से प्रत्याशी बनाए गए शुभाशीष विश्वास उर्फ बबलू। शुभाशीष धदका पालिटेकनिक के सामने एक चाउमीन की दुकान चलाकर अपनी जीविका चलाते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिक पढ़ाई सेंट पैट्रिक से हुई है। इसके उपरांत वह बीबी कालेज में भर्ती हुए। यहां पढ़ाई करने के क्रम में से उनको ज्वाएंट में अवसर मिला। जादवपुर विश्वविद्यालय में वह इलेकट्रिक इंजिनीयरींग में भर्ती हुए। जब वह दुसरे वर्ष में थे तब उनकी एकमात्र बहन की शादी के बाद हत्या कर दी गई। घटना से आहत एक गैर सरकारी संस्था में कार्यरत उनके पिता का आकस्मिक निधन हो गया । घर के एकमात्र रोजगार करने वाले व्यक्ति के चले जाने से घर की जिम्मेदारी उनपर आ गई। बीते कुछ वर्षों से वह चाउमीन की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए ट्युशन भी कर चुके है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों से वह भाजपा के सक्रिय कर्मी हैं।क्योंकि भाजपा ही एकमात्र राष्ट्रवादी पार्टी है। वह खुद को राष्ट्र निर्माण का सैनिक मानते हैं। उन्होंने कहा कि उनको इस बात का गर्व है कि उनकी पार्टी ने एक निम्न मध्यम वर्ग के एक इंसान को टिकट दिया। इसका कारण यह है कि भाजपा को पता है कि इस वर्ग से आने वाला व्यक्ति ही लोगों के रोजमर्रा की तकलीफों को समझ सकता है और उनका निदान भी कर सकता है। शुभाशीष ने आगे कहा कि अगर वह पार्षद बनते हैं तो आने वाले समय में सरकारी अनुदान का पैसा वह सीधे लाभार्थियों के पास पंहुचाने का प्रबंध करेंगे ताकि कोई बीच में से कटमनी न ले सके। उन्होंने इस वार्ड के पूर्व पार्षद पर आरोप लगाया कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने इस वार्ड के विकास के लिए कुछ भी नही किया है। यहां बहुत से आदिवासी मोहल्ले हैं लेकिन वहां विकास का एक भी काम नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर वह चुने जाते हैं तो इनकी पहली प्राथमिकता भ्रष्टाचार मुक्त स्वच्छ व्यवस्था बनाना और बिजली, सड़क, पानी सहित इस वार्ड का सर्वागीण विकास होगा। उन्होंने प्रशासनिक कार्यों में भाई भतीजावाद के उन्मूलन की भी बात कही। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हर आम आदमी को खास बनाती है। चाहे वह चाउमीन बेचने वाला हो या चाय बेचने वाला।