राज्य में बढ़ रहा कोरोना, जिलों में दुआरे सरकार कार्यक्रम रद्द
कोलकाता । राज्य की योजना दुआरे सरकार रविवार से लगने वाली थी। राज्य में बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए इसे रद्द कर दिया गया। राज्य में हर दिन कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। इस माहौल में जिले के दुआरे सरकार कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इस बीच राज्य में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। एक दिन में 4512 लोग संक्रमित हुए। शुक्रवार को रोजाना पीड़ितों की संख्या 3451 थी। एक छलांग में एक दिन में संक्रमितों की संख्या एक हजार से ज्यादा बढ़ी। पिछले 24 घंटे में 9 की मौत अकेले कोलकाता में 2396 लोग संक्रमित हुए और 2 की मौत हुई। उत्तर 24 परगना में एक दिन में 688 लोग संक्रमित हुए और 2 की मौत हुई। कोलकाता का पॉजिटिविटी रेट 26 फीसदी से ज्यादा हो गया है। इसको लेकर डॉक्टरों ने चिंता जताई है। संयोग से, नए साल की शुरुआत में, राज्य सरकार के दुआरे सरकार कार्यक्रम शुरू किया जाना था। यह 2 जनवरी से 15 जनवरी और 20 जनवरी से 30 जनवरी तक चलने वाली थी। पिछली बार इस कार्यक्रम के आसपास अशांति का मामला सामने आया था। नबन्ना के मुताबिक प्रशासन उस अनुभव से सीख लेने को लेकर पहले से ही सतर्क है। भीड़ को कम करने के लिए काउंटरों की संख्या बढ़ाने, टेबल-कंप्यूटरों की संख्या बढ़ाने और केंद्र में सरकारी कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए नवान्ना से सभी जिलाधिकारियों को पहले ही निर्देश दिया जा चुका है।