रेलपार में कांग्रेस में भी शुरू हो गई बगावत
आसनसोल । आसनसोल के 28 नंबर वार्ड से कांग्रेस के प्रत्याशी के खिलाफ नार्थ ब्लॉक के युवा कांग्रेस नेता मो. शाकिर ने मोर्चा खोलते हुए एक संवाददाता सम्मेलन किया । उन्होंने कहा कि नार्थ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की तरफ से उनको 28 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नार्थ ब्लॉक अध्यक्ष एसएम मुस्तफा ने खुद उनको उस वार्ड से चुनाव लडने को कहा था। लेकिन बाद में देखा गया कि टीएमसी से आए एक नेता को यहां से कांग्रेस का टिकट दे दिया गया। उन्होंने बताया कि जो शख्स यहां पिछले दो बार से सत्तापक्ष का पार्षद था। बोरो चेयरमैन था। इसके बाद भी उसने वार्ड की तरक्की के लिए कुछ भी नहीं किया। वह आज कांग्रेस में आकर वार्ड का विकास करेगा यह असंभव है। उन्होंने इस अचानक हुए फेरबदल के लिए एसएम मुस्तफा को कटघरे में खड़ा किया । उन्होंने आरोप लगाया कि 25 नंबर वार्ड में भी पैसों के लेनदेन के चलते टिकट दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनको 26 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ने को कहा जा रहा है लेकिन उस वार्ड से उन्होंने खुद कांग्रेस सेवा दल के एक कांग्रेस कर्मी को तैयार किया है। अब अगर वह 26 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ते हैं तो उस शख्स के साथ नाइंसाफी होगी जो वह नहीं कर सकते। उन्होंने साफ कहा कि अगर उनको चुनाव लड़ना है तो 28 नंबर वार्ड से ही लड़ेंगे । इसके साथ ही उन्होंने नाम लिए बिना 28 नंबर वार्ड से कांग्रेस के प्रत्याशी पर भ्रष्टाचार में संलिप्तता का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में कांग्रेस की हालत ठीक नहीं है। ऐसे में अगर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व अपने एकनिष्ठ कर्मियों के साथ ऐसा बर्ताव करेगा तो पार्टी कैसे कठिन चुनौतियों का सामना करेगी?