नामांकन के आखिरी दिन हेवीवेट प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड से टीएमसी के प्रत्याशी अमरनाथ चैटर्जी आज आसनसोल के जीटी रोड के किनारे स्थित महावीर स्थान मंदिर पंहुचे। यहां इन्होने पूजा अर्चना की और आने वाले निकाय चुनाव के लिए भगवान का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अमरनाथ चैटर्जी के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे। अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से ज्यादा समर्थक नहीं आ सके। उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले दिनों में जो कार्य किए हैं और इस वार्ड की पूर्व पार्षद ने इस वार्ड का जितना विकास किया है। उसे देखते हुए उनको इस वार्ड से जीत
हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद अमरनाथ चैटर्जी नामांकन दाखिल करने पैदल ही सेंट जोसेफ स्कूल तक गए। नामांकन करने के बाद वह एकबार फिर से पत्रकारों से मुखातिब हुए और कहा कि पिछले कुछ सालों में उनको जनता के हर वर्ग से जो प्यार मिला है उसके बाद वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। मौके पर विजय शर्मा, मुकेश शर्मा, राकेश केडिया सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे। वहीं आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों के टीएमसी
कन्वेनर वी शिवदासन उर्फ दासु ने भी आने वाले चुनाव में टीएमसी की जीत को विश्वास जताया। जब पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बिधान उपाध्याय से पुछागया कि कोरोना नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है तो उन्होंने कहा कि कर्मियों को आने के लिए मना किया गया था लेकिन अति उत्साह में वह आ रहें है। लेकिन पार्टी की तरफ से उनको वापस भेजा जा रहा है