लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ा गया तो निगम में भाजपा की बनेगी बोर्ड – जितेंद तिवारी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड की भाजपा प्रत्याशी चैताली तिवारी ने सोमवार अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ उनके पति और आसनसोल के पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी भी नामांकन केंद्र पंहुचे। पत्रकारों के सवाल के जवाब में जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा करने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष की है। उन्होंने कहा कि यह सत्ता पक्ष को देखना होगा कि वह लोकतंत्र की रक्षा करना चाहते हैं या नहीं। जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि भाजपा हिंसा का सहारा नहीं ले सकती
अगर लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ा गया तो भाजपा आसनसोल के लोगों को लेकर चुनाव में मुकाबला कर सकती है। लेकिन बम गोली की भाषा उनको नहीं आती। वहीं कोरोना काल में चुनाव करवाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह फिरहाद हकीम को जवाब देने की जरुरत है कि जब आसनसोल नगर निगम की मियाद खत्म हुई थी। तब कोरोना नहीं था। तभी चुनाव क्यों नहीं करवाए गए? इसके साथ ही जितेन्द्र तिवारी ने कोलकाता के मुकाबले आसनसोल के साथ सौतेला व्यवहार करने का भी आरोप लगाया।