नामांकन केंद्र पर टीएमसी समर्थकों की नारेबाजी से कुछ देर के लिए तनाव
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन हुआ। हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद कुछ देर के लिए थोड़ा तनाव व्याप्त हो गया था। दरअसल 12 बजे के बाद जब भाजपा प्रत्याशी नामांकन भरने आए थे। भाजपा विधायक लखन घोरुई, कृष्णेंदु मुखर्जी और बाप्पा चैटर्जी को नामांकन केंद्र के अंदर घुसने नहीं दिया गया। भाजपा का कहना है कि अगर मंत्री मलय घटक इन चुनावों में प्रत्याशी न होते हुए भी अंदर जा सकते हैं तो वह लोग क्यों नहीं। लेकिन पुलिस ने उनको बाहर ही रोक दिया। लखन घोरुई ने कहा कि वह लोग बाहर खड़े थे कि तभी पुलिस के सामने ही
टीएमसी समर्थकों ने भाजपा नेताओं के खिलाफ आक्रामक तरीके से नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस नारे लगाने वालों को हटाने के बजाए उन लोगों को ही हटने के लिए कहने लगी। कृष्णेंदु मुखर्जी ने भी बताया कि वह लोग चुपचाप खड़े थे जब पुलिस के सामने ही टीएमसी समर्थकों ने भाजपा नेताओं के खिलाफ आक्रामक तरीके से नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने हालांकि बताया कि पुलिस ने उनको वहां से हटा दिया और स्थिति को संभाल लिया। हालांकि उन्होंने इस आशंका से
इंकार नहीं किया कि चुनाव के दौरान टीएमसी की आक्रामकता सिर्फ नारेबाजी तक सीमित नहीं रहेगी। कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि अगर ऐसा कुछ होता है तो भाजपा उसका भी मुकाबला भली भांति कर सकती है। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। वहीं पूरे मामले में मंत्री मलय घटक ने कहा कि वह अंदर इस लिए जा सकते हैं क्योंकि वह इस निगम क्षेत्र के वोटर है और इसी इलाके के विधायक हैं। लेकिन भाजपा की तरफ से जो आए थे वह यहां के कोई नहीं थे। बाहरी लोगों का आना कानून वर्जित है।