कोशिश की ओर से दिए गए डेढ़ सौ लोगों को राशन
आसनसोल । आसनसोल के भगत सिंह मोड़ इलाके में स्थित सामाजिक संगठन कोशिश के कार्यालय में इस संगठन के डेढ़ सौ स्वेच्छासेवकों को खाद्य पदार्थ बांटे गए। यह वह लोग हैं जिन्होंने हर मौके पर कोशिश की सामाजिक गतिविधियों को सुचारु रखने में अपनी जी तोड़ मेहनत की है। प्रोग्राम मैनेजर सरोज गिरि ने कहा कि ग्लोबल और साथी नामक संगठनों द्वारा यह राशन कोशिश को दी गई है। इस राशन को डेढ़ सौ लोगों में वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि कोशिश ने हमेशा समाज के जरुरतमंदों की मदद की कोशिश की है। भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। कोरोना काल में जिसको जो भी जरुरत पड़ेगी चाहे वह दवा हो या फिर राशन कोशिश की तरफ से यह सब मुहैया कराया जाएगा। इस मौके पर रमिज अंसारी, राजेश भंडार, रंजीत सिंह सहित कोशिश के तमाम सदस्य उपस्थित थे।