नामांकन के अंतिम दिन केंद्र पर कोरोना नियमों की उड़ाई गई धज्जियां
आसनसोल । कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को सेंट जोसेफ स्कूल नामांकन करने पहुंचे सैकड़ों प्रत्याशियों के हजारों समर्थकों ने कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई। अंतिम दिन खुलेआम समर्थकों ने पुलिस के सामने ही न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और केंद्र के मुख्य द्वार पर भी भीड़ जुटी रही। हालांकि प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे और किसी को भी केंद्र के अंदर प्रवेश बिना मास्क के नहीं दिया जा रहा था। लेकिन नामांकन केंद्र के बाहर भारी संख्या में लोग नियमों का धत्ता बताकर जुटे रहे। पुलिस अधिकारियों की ओर से बार-बार लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की जा रही थी। अंतिम दिन में भी ज्यादातर प्रार्थी और ने के द्वारा किए गए नामांकन के कारण बीएनआर मोड़ तक जीटी रोड जाम थी। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन केंद्र के अंदर कोरोना के संबंधित नियमों का पालन शत प्रतिशत किया गया। अंतिम दिन पश्चिम बंगाल सरकार की दिशा निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों ने पुलिस के साथ भीतर जाने के लिए कहासुनी भी करने से बाज नहीं आए। अनियंत्रित होते भीड़ से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन अमले को काफी मुश्किलों की सामना करनी पड़ी।