ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर एंड ऑफिशियल एसोसिएशन संस्था की ओर से किया गया प्रथम सम्मेलन
अंडाल । ईसीएल के बांकोला क्षेत्र के श्याम सुंदरपुर कोलियरी चंचनी स्थित कम्युनिटी हॉल में ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर एंड ऑफिशियल एसोसिएशन संस्था के द्वारा क्षेत्र में प्रथम सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में अतिथि के रूप में ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर एंड ऑफिशियल एसोसिएशन संस्था के राष्ट्रीय महासचिव आरके तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप सिंह, ईसीएल के महासचिव राजेश कुमार, अध्यक्ष सोहन चटर्जी, संयुक्त महासचिव साजन महतो उपस्थित थे। इस सम्मेलन में बांकोला क्षेत्र के अलावा आसपास के क्षेत्रों से 60 प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस सम्मेलन में सर्वसम्मति से
16 लोगों की कमेटी बनाई गई। जिसमें श्याम सुंदरपुर कोलियरी के अध्यक्ष प्रशांत घोषाल, उपाध्यक्ष मुनीलाल मुखोपाध्याय, महासचिव समीर कुमार महंतो, संयुक्त महासचिव चंदन सिकदर, कोषाध्यक्ष देवाशीष सिन्हा, उप कोषाध्यक्ष विक्की ठाकुर, सांगठनिक सचिव दीपेंदु घोष, उप सांगठनिक सचिव कौशिक झा, खाबन प्रसाद को बनाया गया एवं विशेष सदस्यों में जितेंद्र नायक, आलोक कुमार पाल, जयंतो घोषाल, प्रवीर कुमार राय चौधरी, भोला नाथ मंडल, तुषार कांति चटर्जी, सैयद हुसैन को रखा गया। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव आरके तिवारी ने कहा कि माइनिंग कम्युनिटी से जुड़े माइनिंग सरदार उनका हक नहीं दिया जा रहा है। हमारे नीचे काम करने वाले एवं हमारे ऊपर के अधिकारियों को 3 साल में पदोन्नति किया जाता है । लेकिन हमारे माइनिंग से जुड़े लोगों को 7 साल 10 साल में पदोन्नति किया जाता है। बहुत सारे लोग 17 सालों से एक ही पद में काम कर रहे हैं। कॉल इंडिया का नियम एक होना चाहिए।
हम लोगों के साथ दोहरी नीति क्यों अपनाई जाती है। इसके लिए हम लोग अपनी संस्था के माध्यम से एकजुट हो रहे है। आने वाले समय में जोरदार आंदोलन किया जाएगा। हमारे अधिकारों का जो हनन हो रहा है। उसे रोका जाएगा। इस विषय में नवनिर्वाचित महासचिव समीर कुमार महंतो ने कहा कि हम लोग इससे पहले इनमोसा संस्था से जुड़े हुए थे। वह संस्था हमारी हक की लड़ाई ठीक ढंग से नहीं लड़ रही थी। इस कारण आज हम लोग नई संस्था ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर ऑफिशियल एसोसिएशन से जुड़े है। इस संस्था को तेजी से आगे बढ़ाएंगे। आने वाले समय में अपने हक की लड़ाई के लिए जोरदार करेंगे।