आसनसोल में खुला दो पहिया वाहनों की सर्विसिंग का अत्याधुनिक सेंटर
आसनसोल ।आसनसोल के 46 नंबर वार्ड अन्तर्गत हाटन रोड मस्जिद के पास गुरुवार को दो पहिया वाहनों के एक सर्विसिंग सेंटर का उदघाटन किया गया। स्मार्ट गैरेज मल्टीब्रांड टू व्हीलर सर्विस सेंटर नामक इस गैरेज का उदघाटन आसनसोल में इसकी फ्रैंचाईजी लेने वाले अनिर्बान नंदी, उनकी पत्नी चैताती नंदी और उनकी बेटी अन्वेषा नंदी ने फीता काटकर नारियल फोड़कर और केक काटकर किया। आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी और कद्दावर टीएमसी नेता अमरनाथ चैटर्जी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सुगम और अनिर्बान नंदी ने उनको गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस मौके पर सदानंद घोष मल्लिक के अलावा कंपनी के प्रमुख सुगम, तेजवीर और राकेश उपस्थित थे। इस मौके पर सुगम ने कहा कि उनकी कंपनी की तरफ से पश्चिम बंगाल में यह पहला सेंटर बनाया गया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में अपना पहला सेंटर बनाने के लिए आसनसोल को ही चुना। उन्होंने बताया कि इस सेंटर में मात्र 99 रुपये से दो पहिया वाहनों की सर्विसिंग शुरु होती है। अत्याधुनिक मशीनों के सहारे यहां दो पहिया वाहनों की सर्विसिंग की जाती है। इतना ही नहीं ग्राहकों को मोबाइल के जरिये ही उनके वाहन में की जा रही सर्विसिंग की जानकारी मिलती रहती है। यही वजह है कि इसे स्मार्ट गैरेज का नाम दिया गया है।