बाराबनी ब्लॉक में पकड़ा गया एक हाईना, इलाके में दहशत
बाराबनी । बाराबनी ब्लॉक के पंचरा ग्राम पंचायत के नटुंडीही गांव के लोग बाघ की दहाड़ सुन सकते में आ गए। उनका आतंक तब और बढ़ गया जब गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने जंगल में एक धारीदार लकड़बग्घा देखा। आखिरकार पुलिस और वन अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से अफ्रीकी धारीदार लकड़बग्घा पकड़कर रूपनारायणपुर वन परिसर लाया गया। रूपनारायणपुर रेंज के रेंज अधिकारी अचिंत सरकार ने सभी से ऐसे किसी जानवर के देखे जाने पर सबसे पहले इसकी सूचना वन कार्यालय या पुलिस प्रशासन को देने की सलाह दी। उन्होंने लोगों से इन जानवरों के सामने बेवजह न जाने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि हर साल जैसे-जैसे जंगल बढ़ रहा है। वन्य जीवन अब यहां आने लगा है। गुरुवार एक अफ्रीकी धारीदार लकड़बग्घा नटुंडीही गांव के जंगल में पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि एक और धारीदार लकड़बग्घा के होने का संदेह है। उन्होंने बताया कि उसे पकड़ लिया गया है । उसके पैर में हल्की सी चोट है जो कि जल्दी ही ठीक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत लकड़बघ्घे को शीर्ष अधिकारियों के आदेशानुसार जंगल में छोड़ दिया जाएगा।