ढोल-नगाड़े बजाकर घर-घर चुनाव आयोग नियम के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी ने किया चुनाव प्रचार
कुल्टी । कुल्टी के 61 नम्बर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी कंचन सिन्हा ने सुबह नियामतपुर देवी मंदिर में पूजा के साथ अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की और ढोल-नगाड़े बजाकर घर-घर जाकर प्रचार करना शुरू किया। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार पांच से ज्यादा समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं। वहीं देखा गया कि नियामतपुर इलाके में बीजेपी प्रत्याशी कंचन सिन्हा चुनाव आयोग के दिशा निर्देश को ताक पर रखकर घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। कंचन सिन्हा ने कहा कि उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि वह तो कोविड नियमों का पालन करते हुए प्रचार कर रहे हैं लेकिन उत्साही जनता अगर उनके साथ हो ले तो वह क्या करें?