बंगाली डे स्कूल में मनाया गया मेथोडिस्ट चर्च इन इंडिया का जन्मदिन
आसनसोल । आसनसोल जीटी रोड स्थित बंगाली डे स्कूल में भारत में मेथोडिस्ट चर्च का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर पादरी डीकोनेसेस संस्थानों के प्रमुख उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से की गई। सराकडीही मेथोडिस्ट चर्च के पादरी रेवरेंड सपन रोजारियो ने मेथोडिस्ट चर्च इन इंडिया (एमसीआई) के जन्मदिन पर प्रार्थना की।
शिक्षकों द्वारा विद्यालय सचिव बिनोदिनी सोरेन के कुशल नेतृत्व में गीत गाए गए। जिला अधीक्षक डाॅ. एस मोजेस प्रसाद ने बताया कि अमरीकी मेथोडिस्ट चर्च ने वर्ष 1856 में भारत में प्रवेश किया था। सबसे पहले वह कोलकाता में आए। वर्ष 1817 में ब्रिटिश मेथोडिस्ट ने दक्षिण भारत में पदार्पण किया। मेथोडिस्ट मिशन 1870 में राष्ट्रीय चर्च बन गया। यह दक्षिणी एशिया के अधीन था। बाद में 7 जनवरी 1981 से यह भारत में मेथोडिस्ट चर्च बन गया। एमसीआई का बर्थडे पर डॉ. एस मोजेस प्रसाद ने पादरियों और अन्य संस्थानों के प्रमुखों के साथ केक काटा। समापन प्रार्थना रेव. अनुतोष साव ने किया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया था।