निगम चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, 200 भाजपा नेता व कर्मी टीएमसी में हुए शामिल
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम चुनाव के पहले भाजपा को फिर लगा झटका। कुछ दिन पहले भी भाजपा के समर्थक तृणमूल में शामिल हुए थे। शुक्रवार जीटी रोड स्थित टीएमसी कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के 200 कर्मियों ने विजय ठाकुर के नेतृत्व में टीएमसी का दामन थाम लिया। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष विधान उपाध्याय, चेयरमैन उज्जवल चैटर्जी, 106 वार्डों के कन्वेनर वी शिवदासन दासु ने भाजपा नेता और समर्थकों को तृणमूल का झंडा थमाकर पार्टी में शामिल किया। इस मौके पर विधान उपाध्याय ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उन्नयन मूलक कार्यों को देखकर एवं विकास योजनाओं को देखते हुए सभी लोग तृणमूल में शामिल हो रहे है। विकास योजनाओं का लाभ राज्य सहित आसनसोल के प्रत्येक घर के लोग उठा रहे है। उन्होंने बताया कि भाजपा के पास लोगों के विकास के लिए कोई योजना नहीं है। उनको सिर्फ विभाजन करना आता है। उन्होंने दावा किया कि टीएमसी के प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी और अभिषेक बैनर्जी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे है। यही वजह है कि लोगों को अपनी गलती का एहसास हो रहा है और वह ममता बनर्जी के विकास कार्य से जुड़ने के लिए टीएमसी के साथ आ रहे है। बिधान उपाध्याय ने कहा कि आज आठ महीने पहले इन लोगों को भाजपा के लोगों ने गलत समझाकर भाजपा में शामिल करवाया था। लेकिन जब उनको अपनी गलती का एहसास हुआ तो इन सभी की घर वापसी हुई। जिला तृणमूल कांग्रेस चेयरमैन उज्जवल चैटर्जी ने भी इन सभी का टीएमसी में फिर से स्वागत किया और कहा कि लोगों का भाजपा से मोहभंग हो रहा है। वह दिन दुर नहीं जब प्रदेश के साथ साथ शिल्पांचल में भी भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। उन्होंने दावा किया कि पिछले विधानसभा चुनाव में पूरे राज्य में जिस राह पर चला था आने वाले आसनसोल नगर निगम चुनाव में यहां की जनता उसी राह पर चलेगी। वहीं आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों के कन्वेनर सह प्रदेश महासचिव वी शिवदासन दासु ने कहा कि कोई भी झुठ ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकता । एक न एक दिन सच्चाई लोगों के सामने आ जाती है। दूसरी तरफ टीएमसी में शामिल हुए विजय ठाकुर ने कहा कि वह लोग आज टीएमसी में शामिल हुए क्योंकि उनको अपनी गलती का एहसास हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनलोगों को बरगलाके पार्टी में शामिल करवाया था। लेकिन आज वह फिर से टीएमसी में शामिल हो गए। उन्होंने बताया कि अगर वह भाजपा में रहते तो उनके जेल जाने की नौबत आ सकती थी। इसके साथ ही उन्होंने निकाय चुनाव में भाजपा में जितेन्द्र तिवारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नौबत यहां तक आ गई है कि जितेन्द्र तिवारी के वाहन चालक तक को टिकट दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद उनलोगों के लिए भाजपा में बने रहना संभव नहीं था। यही वजह है तीन वार्ड के वार्ड अध्यक्ष और 9 बूथों के अध्यक्ष सहित 200 समर्थक टीएमसी में शामिल हुए।